जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मुख्य बातें:-
- जनपद की नहरों में हेड से टेल तक निर्बाध रूप से पानी सिंचाई हेतु मिले इसके लिए निरन्तर किसानों से संपर्क में रहें संबंधित अधिकारी, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही
- जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने किसानों को हेड से टेल तक पानी निर्बाध रूप से पहुंचाने हेतु अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा एवं संबंधित अधिकारी के साथ नरवन क्षेत्र के विभिन्न हेड का स्थलीय भ्रमण कर लिया जायजा, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश
- निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों पर नाराज जिलाधिकारी ने अधि०अधि० को चेतावनी तथा एस०डी०ओ व जे०ई०का वेतन रोका
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा किसानों से मौके की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने धीना, अमडा क्षेत्र के सभी नहरों, रजवाहों तथा माइनरों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा,नहरों तथा राजवाहो की स्थिति खराब पाई गई।जिसपर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे संबंधित को सिंचाई से संबंधित समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने हेतु शख्त निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधि अभियंता को निर्देशित करते हुये कहा कि जल्द से जल्द सभी नहरों, राजवाहों तथा माइनरों का स्थलीय निरीक्षण करते हुवे रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद किसानों को सिंचाई हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े अगर टेल तक पानी पहुंचाने के लिए पानी की क्षमता को और बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है तो क्षमता को बढ़ाते हुये किसानों की जरूरत को पूरा किया जाय।
एस०डी०ओ० मनीष सिंह, जे०ई० राकेश कुमार सिंह द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने तथा अधि०अभि० हरेंद्र सिंह को समय समय पर निरीक्षण न करने तथा जल्द से जल्द जनपद की सभी नहरों, राजवाहों सहित सभी माइनरों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत कर टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश स्टोनो कृष्ण मोहन श्रीवास्तव को दिए।
इस दौरान अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा, संबंधित अधिकारी, किसान मुन्ना सिंह सहित अन्य क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।