- बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 57510/- रूपये आंकी गयी
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी/ रोकथाम हेतु आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनन्त चन्द्रशेखर के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा आज दिनांक 08.07.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चेंकिंग के दौरान मानस नगर पोखरा के पास थाना अलीनगर समय रात्रि करीब 12.10 बजे 05 शराब तस्करो को कुल 38.34 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 279/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार 05 अभियुक्तो का विवरण-
1. उत्तम कुमार पुत्र सुनील सिंह निवासी एकौना थाना भगवानगंज जिला पटना बिहार
2. गुड्डु कुमार पुत्र रामजी निवासी पतुहला थाना बजीरगंज जिला गया बिहार
3. अफसर कुरैशी पुत्र हसन कुरैशी निवासी रामपुर थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र 17 वर्ष
4. छोटू कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी मस्ती फत्तेपुर थाना लाखोपुर जिला बेगुसराय बिहार उम्र 18 वर्ष
5. कुदरत अली पुत्र इम्तियाज निवासी कुदरा थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु.अ.सं. 237/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक - 08.07.2025
समय - 12.30 बजे
स्थान – लोको कालोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रीज के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी -
97 अदद 8PM अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 93 अदद आफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 8 अदद सिकनेचर अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 15 अदद आफ्टर डार्क ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, नाजायज अंग्रेजी शराब कुल 38.34 लीटर
बरामद शराब की अनुमानित कीमत (बिहार प्रान्त के अनुसार) करीब 57510/- रूपये आंकी गयी है ।
गिरफ्तारी / बरामदगी पुलिस टीम में
1. निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 शिवानन्द सिंह , थाना अलीनगर जिला चन्दौली
3. हे0का0 श्रीकृष्ण थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
अरपीएफ टीम-
R.P.F के स0उ0नि0 जितेंद्र नाथ राय RPF/DDU
आरक्षी छोटेलाल यादव CPDS/ड्डू शामिल रहे |