मत्स्य विभाग की संचालित राज्य सेक्टर की योजना में जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in दिनांक 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा है।
![]() |
Chief Executive Officer Fisheries Chandauli Ramlal Nishad |
- मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु 14 अगस्त तक करें ऑनलाइन
- मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन है शुरू
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य चन्दौली रामलाल निषाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में मत्स्य विभाग की संचालित राज्य सेक्टर की योजना में जनसामान्य को ऑनलाइन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल
fisheries.up.gov.in दिनांक 24 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 तक खोला जा रहा है।
इस योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित उपयोजनाओं में जैसे, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन, हेतु एयरेशन सिस्टम, एवं उत्तर प्रदेश मत्स्य कल्याण कोष के तहत मोपेड विद आइसबाक्स के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय भ्रमण, दर्शाता विकास प्रर्दशनी में किसानों के लिए मत्स्य पालकों एवं मछुआरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सामिल है।
इसकी पूरी दृष्टिगत जनाकारी विभागीय बेवसाइड के साथ-साथ कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, चन्दौली में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते है।