पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार व प्राथमिक विद्यालय बरठी में प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक एसएमसी अध्यक्ष चंद्रजीत कुमार सोनू व झूलन राय की अध्यक्षता में आहूत की गई।
![]() |
एसएमसी की बैठक कर विद्यालय में कार्यक्रमों की बनी रणनीति |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / चन्दौली : जनपद के सकलडीहा विकास खंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार व प्राथमिक विद्यालय बरठी में प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक एसएमसी अध्यक्ष चंद्रजीत कुमार सोनू व झूलन राय की अध्यक्षता में आहूत की गई।
बैठक में संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम ,स्कूल चलो अभियान फेज 2,नवीन नामांकन डीबीटी से प्राप्त धनराशि ,इको क्लब की गतिविधियों और छात्रों की उपस्थिति को लेकर अभिभावकों से बृहद चर्चा की गई।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने संचारी रोग के जागरूकता सत्र में अभिभावकों से अपील किया की वे अपने आसपास के वातावरण को साफ और सुथरा रखें कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें ,खान-पान की वस्तुओं का इस्तेमाल सफाई पूर्वक करें ,घरों के आसपास की झाड़ियां आदि को साफ रखें।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बरठी के प्रधानाध्यापक चंद्रमौली दीक्षित, धर्मराज प्रसाद , ज्योति भारद्वाज सतीश कुमार ,सुरेश कुमार,रामकरन,पूजा गुप्ता,मिन्ता, सुमन यादव,सुरेश प्रसाद, विजय शंकर,शारदा सहित ग्रामीण और अभिभावक उपस्थित रहे।