UP law and order: यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण ने 21 आईपीएस अफसरों को प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दस प्रमुख क्षेत्रों में सुधार पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
- यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने 21 आईपीएस अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है
UP DGP Rajeev Krishna : उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण अब प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने प्रदेश के 21 आईपीएस अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इन अफसरों को पुलिसिंग से जुड़े दस प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए क्या-क्या करने की जरूरत है, इस पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। इन दस क्षेत्रों के लिए एक अफसर को मुख्यालय और दूसरे को फील्ड में लगाया गया है।
ये सभी आईपीएस अफसर एक महीने के अंदर पुलिसिंग से जुड़े इन दस क्षेत्रों में सुधार पर रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी को सौंपेंगे। ताकि वे प्रभावी तरीके से रोडमैप तैयार कर सकें। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे यूपी में पुलिसिंग व्यवस्था में और सुधार होगा।
रिपोर्ट एक महीने के भीतर सौंपे जाने की उम्मीद
इस बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को उनकी रुचि के अनुसार कार्य सौंपे गए हैं। इसके लिए उन्हें एक महीने का समय दिया गया है, जिसके दौरान वे इन सभी दस क्षेत्रों के लिए रोडमैप तैयार कर सकते हैं, जिसके बाद उनका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। इसका उद्देश्य पुलिसिंग व्यवस्था को पहले से अधिक प्रभावी, बेहतर और व्यवहारिक बनाना है।
महानिदेशक ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि पुलिस अधिकारियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े और क्रियान्वयन आसानी से धरातल पर हो सके। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है कि सुरक्षा अधिकारी से लेकर उपनिदेशक स्तर तक के पुलिस अधिकारी पुलिसिंग को बेहतर बनाने में शामिल होंगे। इस संदर्भ में पीड़ितों के फीडबैक पर भी विचार किया जाएगा। रिपोर्ट में पुलिस अधिकारियों और अन्य संबंधित नागरिकों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे।
इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी
1- महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा क्षेत्र की जिम्मेदारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (डब्ल्यूसीएसओ) की महानिदेशक पद्मजा चौहान और आगरा जोन के महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ को दी गई है।
2- साइबर अपराध नियंत्रण के लिए एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह, पुलिस कमिश्नर नोएडा लक्ष्मी सिंह
3- अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के लिए एडीजी क्राइम एसके भगत और एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया
4- पुलिस कल्याण क्षेत्र के प्रभारी आईजी पुलिस कल्याण आरके भारद्वाज और पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार
5- कानून व्यवस्था और एसटीएफ अमिताभ यश और एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह कानून व्यवस्था, बंदोबस्त, एटीएस, एएनटीएफ
6- बेहतर पुलिस सेवाओं पर एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा और एडीजी जोन मेरठ भानु भास्कर की नजर रहेगी
7- प्रतिभा और अनुभव के उपयोग के लिए आईजी स्थापना नचिकेता झा और पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर
8- पुलिस प्रबंधन यातायात के क्षेत्र में एडीजी यातायात के सत्यनारायण और पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल
9- तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के लिए एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा और पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार
10- प्रशिक्षण के क्षेत्र में एडीजी राजीव सभरवाल और एडीजी जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता