20 वर्षो से लापता/फरार 01 वारंटी हुआ गिरफ्तार

20 वर्षो से लापता/फरार 01 वारंटी हुआ गिरफ्तार

वारण्टी उपरोक्त ग्राम कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मे घर बनवाकर रहता है, उपरोक्त पते पर दविश दिया गया तो वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिला .
20 वर्षो से लापता/फरार 01 वारंटी हुआ गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेकर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व कृष्णमुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल मार्गदर्शन में गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में मा0 न्यायालय चन्दौली  द्वारा निर्गत एनबीडब्लू व 83 सीआरपीसी मु0न0-704/05  अं0स0 399/04 धारा 457/38/411 भादवि  से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त कैलाश यादव पुत्र स्व0 श्यामू यादव निवासी खुरहुजा थाना बबुरी जनपद चन्दौली  के उपरोक्त पते पर दविश दिया गया तो ज्ञात हुआ कि वारण्टी उपरोक्त ग्राम कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मे घर बनवाकर रहता है  उपरोक्त पते पर दविश दिया गया तो वारण्टी अपने अपने घर पर मौजूद मिला वारण्टी को आज दिनांक 11.08.25 को समय करीब 07.05 बजे माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट अनुपालन में नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीममें 
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.का0 अभिषेक यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
4.का0 अमित कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली शामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |