01 कन्टेनर (UP21AT1065) से 20 राशि पडवा, 41 राशि भैंस जीवित, 02 राशि मृत भैंस व 02 चापड़ की बरामदगी करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा मूखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 02 हाइवे इलिया मोड़ के पास से 01 कन्टेनर (UP21AT1065) से 20 राशि पडवा, 41 राशि भैंस जीवित, 02 राशि मृत भैंस व 02 चापड़ की बरामदगी करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान जाकिर S/O स्व0 जहीर नि0 ग्राम बरवाना थाना विनौली जिला बागपत उम्र करीब 40 वर्ष व मो0 रिहान S/O आरीफ नि0 ग्राम दुबेडी थाना बुढ़ाना जनपद मुज्जफरनगर उम्र करीब 20 वर्ष के रूप में हुई।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे भैस व पड़वा बिहार से ला रहे है जिन्हे जनपद उन्नाव व जनपद कानपुर से स्लाटर हाउस में ले जाते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-206/2025 धारा 11 पशु क्रूरुता अधि0, धारा 325 BNS व धारा 04/25 आयुध अधि0 के तहत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। वाहन को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया।
पंजीकृत मु0अ0सं0-मु0अ0सं0 206/2025 धारा 11 पशु क्रूरुता अधि0 व 325 BNS व 04/25 A. ACT थाना व जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्र0नि0 संजय कुमार सिह थाना व जिला चन्दौली
2. उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह थाना व जिला चन्दौली
3. उ0नि0 रावेन्द्र सिंह
4. हे0का0 विजय गौड़शामिल रहे |