बिहार राज्य में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत जनपद चंदौली की सीमा से लगे थानों की अंतरराज्यीय समन्वय बैठक की गई.
- पुलिस अधीक्षक चंदौली व पुलिस अधीक्षक कैमूर (बिहार राज्य) की अध्यक्षता में मीटिंग सम्पन्न
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
बिहार राज्य में प्रस्तावित आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत जनपद चंदौली की सीमा से लगे थानों की अंतरराज्यीय समन्वय बैठक पुलिस लाइन चंदौली के नवीन सभागार में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चंदौली एवं हरि मोहन शुक्ल पुलिस अधीक्षक कैमूर, बिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद चंदौली के सभी सीमावर्ती थानाध्यक्षों तथा कैमूर (बिहार) जनपद के संबंधित पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का उद्देश्य बिहार में चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना एवं बिहार राज्य में प्रतिबंधित अवैध शराब की तस्करी को रोकने हेतु प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए:-
1.अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर 24×7 सतर्क निगरानी
2.सीमावर्ती गांवों में सघन चेकिंग व तलाशी अभियान
3.हिस्ट्रीशीटर, तस्करों व सक्रिय अपराधियों की निगरानी
4.अवैध शराब, शस्त्र, नकदी व मादक पदार्थों की तस्करी पर संयुक्त कार्यवाही
5.खुफिया सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान
6.सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च की योजना
7.वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक माह का अभियान चलाया जाएगा
बैठक में सहमति बनी कि दोनों जनपदों की पुलिस आपसी समन्वय बनाए रखते हुए चुनाव अवधि में साझा अभियान चलाएंगी ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे और अवैध शराब की तस्करी जैसी गतिविधियों पर कठोर नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
बैठक के दौरान अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर,दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (आप0), नामेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी चकिया रघुराज व बिहार राज्य के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे۔