पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में स्व0 आरक्षी वीर बहादुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
पुलिस लाइन चन्दौली में स्व0 आरक्षी वीर बहादुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे, अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर,दिगम्बर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक (आप0), क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी व परिजन उपस्थित रहे।
अधिकारियों व परिजनों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
स्व0 आरक्षी वीर बहादुर जो कि वर्तमान समय में थाना अलीनगर जनपद चन्दौली में तैनात थे। दिनांक 06.08.2025 को सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान असामयिक दु:खद मृत्यु हो गई।