रामगढ़ मठ के पदाधिकरियों के साथ जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्था देखी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी एवं शिविल ड्रेस में भी पुलिस एवं अधिकारी रहेंगे भ्रमणशील
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद के विकास खण्ड चहनिया क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में गत वर्षो की भर्ती इस वर्ष की जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मठ एवं पुलिस प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था देखी गई।
रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष जन्मोत्सव कार्यक्रम दिनांक 22, 23, तथा 24 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबा कीनाराम मठ में तैयारी के मद्दे नजर निरीक्षण कर व्यवस्था को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर वहां बैरिकेटिंग, साफ सफाई, पीने का पानी, विद्युत, खोया पाया केन्द्र, मेडिकल टीम, चेंजिंग रूम की व्यवस्था को देखा तथा अन्य जरूरी कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि उत्सव स्थल पर किसी श्रद्धालु को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन लगन और ईमानदारी से करे ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
उन्होंने पार्किंग,खोया पाया केंद्र,कंट्रोल रूम,सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्टेज तथा प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को देखा। इस दौरान मेले में लगे झूलो की गुणवत्ता को बिना चेक किए संचालन नहीं करने के निर्देश दिए गए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को निर्देश करते हुवे कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बिना गुणवत्ता की जांच के एक भी झूले,चरखे का संचालन नहीं होना चाहिए।
अगर किसी झूले या चरखे में कोई कमी हो तो तत्काल ठीक कराते हुये संचालन किया जाय तथा मेला परिसर में जितने भी विद्युत के तार लगाए जा रहे है, ध्यान रहे कि तार कटे ना हो ना ही इधर उधर लटके हो। सभी तार सुव्यवस्थित तरीके से लगाए और लोगों की पहुंच से दूर रहे। तालाब के तरफ बैरिकेटिंग के साथ साइन बोर्ड भी लगा हो। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी तैयारियां पूर्ण पाई गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकार स्नेहा तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक सहित अन्य अधिकारी व मठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।