7 लाख रूपये की 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 01 गिरफ्तार

7 लाख रूपये की 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 01 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में 7 लाख रूपये की 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 01 गिरफ्तार किया गया. 

7 लाख रूपये की 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 01 गिरफ्तार
7 लाख रूपये की 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 01 गिरफ्तार


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

      आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक, चन्दौली द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी  बरामदगी तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक-31.08.2025 को कोतवाली चन्दौली प्रभारी संजय कुमार सिह की टीम के निरीक्षक उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह, उ0नि0 कन्हैया मौर्य मय हमराह हे0का0 धीरेन्द्र यादव, हे0का0 विजय कुमार द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ एक व्यक्ति जो बिहार से अफीम लाकर चन्दौली व वाराणसी जनपदो में सप्लाई करता है वह व्यक्ति आज किसी ट्रेन से आकर मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस लेन पर खड़ा होकर किसी साधन का इन्तजार कर रहा है। उक्त मुखबीर सूचना के आधार पर मझवार रेलवे स्टेशन के सामने सर्विस लेन से एक व्यक्ति को नीले रंग के बैग के साथ गिरफ्तार किया गया ।

7 लाख रूपये की 2.300 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ 01 गिरफ्तार
      
 गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रौशन कुमार दांगी s/o रामेश्वर दांगी नि0 ग्राम लेम थाना चतरा जनपद चतरा (झारखण्ड) उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से बरामद पिट्ठू बैंग के अन्दर से प्लास्टिक की थैली में आटे जैसा गुथा हुआ कथ्थई रंग का पदार्थ बरामद हुआ जिसके पैकेट को खोलकर सूंघा गया तो अफीम जैसी गन्ध आ रही है। बैंग में रखे सामान के बारे में पुछने पर अपने गलती की माफी मांगते हुए अभियुक्त ने बताया कि मेरे पिट्ठू बैंग में अफीम है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 2.300 किग्रा अवैध अफीम बरामद हुयी।

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे बैग में अफीम है जिसे मुझे बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति लाकर देता है। इस माल को मै वाराणसी में आकर कैण्ट स्टेशन के पास एक व्यक्ति को देता हूं। जो व्यक्ति मुझे बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर माल देता है वही व्यक्ति मेरा फोटो और बैग की फोटो इंस्टाग्राम के माध्यम से वाराणसी वाले व्यक्ति को भेज देता है इस पहचान व लोकेशन के आधार पर अज्ञात व्यक्ति माल को ले जाता है इसके पूर्व भी दो बार मै यह काम कर चुका हूं।


पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 248/25 धारा 8/18 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 थाना चन्दौली। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
1.रौशन कुमार दांगी s/o रामेश्वर दांगी नि0 ग्राम लेम थाना चतरा जनपद चतरा (झारखण्ड) उम्र करीब 25 वर्ष 

बरामदगी-
कुल 2.300 किग्राग्राम अवैध अफीम 

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-में 
1.प्र0नि0 श्री संजय कुमार सिह थाना कोतवाली व जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 श्री देवेन्द्र बहादुर सिह चौकी प्रभारी कस्बा थाना कोतवाली व जनपद चन्दौली
3.उ0नि0  श्री कन्हैया लाल मौर्य थाना व जिला चन्दौली
4.हे0का0 धीरेन्द्र यादव थाना कोतवाली व जनपद चन्दौली 
5.हे0कां0 विजय कुमार गौड़ थाना कोतवाली व जनपद चन्दौलीशामिल रहे |




सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |