जनपद में खाद से संबंधित कोई भी समस्या हो तो मोबाइल नंबर 98395 21236, 7839882312 पर अवगत करा सकते हैं, समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा |
- जनपद चंदौली में 950 एम० टी० यूरिया की उपलब्धता है सुनिश्चित
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
ए आर कॉपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खाद से संबंधित नौगढ़ तहसील का वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ कर हंगामा कर रहा था। उस मामले की मौके पर जांच हुई उनके परिजनों ने बताया कि मनोहर पारिवारिक कारणों के कारण अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है, मनोहर की मानसिक स्थिति सही न होने के कारण पहले भी ऐसी हरकत किया है। हम लोगों को खाद की कोई दिक्कत नहीं है समय समय पर पर्याप्त मात्रा में सहकारी समिति से खाद मिल जाती है।
ए आर कॉपरेटिव ने बताया कि खाद को लेकर चलाई जा रही खबर निराधार है सिर्फ लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है, ये भ्रामक सूचना है
बाइट ए आर कोअपरेटिव चंदौली श्री प्रकाश उपाध्याय
कृषक बंधुओं से अपील है कि भ्रामक सूचना पर ध्यान ना दें जनपद में यूरिया 9600 मै०टन, डी०ए०पी० 2327 मै०टन, म्यूरेट ऑफ पोटाश 622 मै०टन, एन०पी०के०एस० 2376 मै०टन, एस०एस०पी० 7386 मै०टन का स्टाक उपलब्ध है। जनपद चंदौली में खाद से संबंधित कोई भी समस्या हो तो मोबाइल नंबर 98395 21236, 7839882312 पर किसी भी समय फोन कर अवगत करा सकते हैं। समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा।