जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव के लिए की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव के लिए की समीक्षा बैठक

बाबा कीनाराम मठ में गत वर्षो की भर्ती इस वर्ष की जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मठ प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर बैठक की गई।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव के लिए की समीक्षा बैठक
  • बाबा कीनाराम के शान में कोई कमी ना रह जाए- डीएम 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

बाबा कीनाराम के नाम से जनपद चंदौली को मिली  प्रसिद्धि में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए तथा उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के आने की सुगबुगाहट के बीच जनपद के विकास खण्ड चहनिया के क्षेत्र रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में गत वर्षो की भर्ती इस वर्ष की जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा मठ प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर बैठक की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तैयारी व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।इस दौरान मठ प्रशासन द्वारा कुछ सड़कों पर गड्ढों की जानकारी दी गई जिसपर जिलाधिकारी ने अधि अभि पीडब्ल्यूडी को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए तथा उन्होंने बेहतर साफ सफाई,शुद्ध पेय जल तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान भरपूर मात्रा में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।

जनपद के  बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में प्रतिवर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम इस वर्ष जन्मोत्सव 22,23, तथा 24 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाबा कीनाराम मठ में तैयारी के मद्दे नजर निरीक्षण एवं बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव के लिए की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर वहां बैरिकेटिंग,साफ सफाई शुद्ध पानी भरपूर मात्रा मे विद्युत व्यवस्था सहित अन्य जरूरी कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि उत्सव स्थल पर किसी श्रद्धालु को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए इसके लिए उत्सव के एक दिन पूर्व सभी 

जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुवे शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करा ले ताकि किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो। सभी लोग आपस में बेहतर तालमेल बना के काम करेंगे साथ ही पार्किंग,खोया पाया केंद्र तथा प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित रहे।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय,उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकार स्नेहा तिवारी सहित अन्य अधिकारी व मठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |