आई०टी०आई०, रेवसा, चन्दौली में आज हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आई०टी०आई०, रेवसा, चन्दौली में आज हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

युवाओं को स्वरोजगार हेतु 5.00 लाख का ऋण बिना व्याज, बिना गारन्टी के बैंकों के माध्यम से उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

आई०टी०आई०, रेवसा, चन्दौली में आज हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र चन्दौली सिद्धार्थ यादव ने बताया कि उ०प्र० सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके अन्तर्गत युवाओं  को स्वरोजगार हेतु 5.00 लाख का ऋण बिना व्याज, बिना गारन्टी के बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है उक्त योजनान्तर्गत जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1700 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

उक्त योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 11.08.2025 को आई०टी०आई०, रेवसा, चन्दौली में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन प्रधानाचार्य आई०टी०आई०, जिला अग्रणी प्रबन्धक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम कर शुभारम्भ किया गया।
आई०टी०आई०, रेवसा, चन्दौली में आज हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 कार्यशाला में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी जैसे-प्रोजेक्ट तैयार करना, कोटेशन प्राप्त करना, मशीनों की खरीदारी के विषय में, बिजनेश ऑन व्हील, क्लाउड किचन, आवेदन करने में आ रही कठिनाइयों का निवारण करने की जानकारी दी गयी, कार्यशाला में आये हुए प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों को समाधान टीम द्वारा उत्तर दिया गया है। 

दूसरे सत्र में विभिन्न बैंकों एवं लाभार्थियों के योजना से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान, समाधान समिति के सदस्यों एवं कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, चन्दौली द्वारा किया गया। श्री सिद्धार्थ कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग द्वारा बैंकों को प्रेषित आवेदन पत्रों पर यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्वक निर्णय लेने हेतु अनुरोध किया गया है।

आई०टी०आई०, रेवसा, चन्दौली में आज हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में सुनील कुमार भगत, अग्रणी जिला प्रबन्धक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, समस्त शाखा प्रबन्धक, चन्दौली, प्रधानाचार्य, आई०टी०आई, रेवसा, राजकीय पालिटेक्निक, चन्दौली से बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में लखनऊ से आये समाधान समिति के विशेषज्ञ जय तिवारी एवं रवि गुप्ता द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। 

कार्यशाला में  सिद्धार्थ कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग, अजय कुमार यादव, प्रधानाचार्य, आई०टी०आई, श्री गिरजा प्रसाद, जिला खादी ग्रामाद्योग अधिकारी, चन्दौली आदि उपस्थित रहें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |