बीती रात्रि को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा थाना मुगलसराय का औचक निरीक्षण किया गया।
- अतिक्रमण व शराब तस्करी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाए
- हिस्ट्रीशीटरो की सतत निगरानी व चोरी और नकबजनी जैसे अपराधों का अनावरण तथा शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो
- लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सहित गैगस्टर, गुंडा अधि0 से सम्बन्धित अपराधियों पर प्रभावी एक्शन हो
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
बीती रात्रि को पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा थाना मुगलसराय का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के साथ बैठक कर अतिक्रमण पर कार्यवाही, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाये तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों की कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रतिदिन समीक्षा करें। आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया।
चोरी नकबजनी सम्बन्धित घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करें तथा वाहन चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर आस पास सीसीटीवी कैमरा लगवायें।
माफियाओँ को चिन्हित करें एवं उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट कि कार्यवाही करें। गृह/दुकान में चोरी/नकबजनी के मौके का निरीक्षण थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटे में किया जाएl थाना क्षेत्र में गौकशी, गौ तस्करी, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि अवैध कार्य होते पाये गए तो कार्यवाही करें l
हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन सूची में शामिल अभियुक्तों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा जिला बदर अभियुक्तों के जनपद में निवासित पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को मा0 न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे "आपरेशन कन्विक्शन" के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर दिलाई जाए अधिकतम व अविलंब सजा करायी जाये।