बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में चकबंदी प्रक्रिया की प्रगति तथा धाराओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जनपद में चकबंदी प्रक्रिया की प्रगति तथा धाराओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया कि चकबन्दी प्रक्रिया के अर्न्तगत आने वाले गावों को निर्धारित समयावधि में किया जाए , चक निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया गया कि 01 साल से ऊपर के मुकदमे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए।
इस दौरान उन्होंने कब्जा परिवर्तन वाले गांव के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोग आपसी तालमेल करते हुवे अच्छा कार्य कर रहे इसी तरह आगे भी और बेहतर करे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा,चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।