लोकतांत्रिक मूल्यों व संविधान की रक्षा करना ही स्वतंत्रता दिवस मनाने का हैं सही मायने : अजय राय

लोकतांत्रिक मूल्यों व संविधान की रक्षा करना ही स्वतंत्रता दिवस मनाने का हैं सही मायने : अजय राय

79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अजय राय ने कहा कि आज संविधान की रक्षा करने की जरूरत हैं.


  • देश को आजाद कराने में सभी धर्मों के लोगों की रही है अहम भूमिका 
  • देश तानाशाही से नहीं संविधान से चलेगा  
चंदौली : जिले के चकिया में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ  समाजसेवी अजय राय ने कहा कि आज संविधान की रक्षा करने की जरूरत हैं.

 उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बहुत बहुत मुबारकबाद और शुभकामनाएं दिया और ऐतिहासिक मौके पर कहा  कि संविधान की रक्षा, आजीविका व सामाजिक अधिकार, समावेशी राष्ट्रवाद के लिए संकल्प लेना  होगा देश की आजादी में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया और देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया हैं। 

देश को आजाद कराने में कई क्रान्तिकारी ने शहादत दिया हैं ! देश को संविधान के अनुसार चलाना चाहिए ! नफ़रत की जगह भाईचारा होना चाहिए ! देश किस तरह तरक्की करें और यहां के लोग खुशहाल हो। आज संविधान ने अधिकार दिया हैं कि सबको शिक्षा और स्वास्थ्य मिले लेकिन देश में सत्ता में बैठे लोग इस अधिकार से वंचित कर रहें हैं। अठहत्तर  वर्ष आजादी मिले हो गया रोजगार पाने के अधिकार से  वंचित हैं ! अर्थव्यवस्था लगातार खराब हो रहीं हैं !

लोकतांत्रिक मूल्यों व संविधान की रक्षा करना ही स्वतंत्रता दिवस मनाने का हैं सही मायने : अजय राय

संविधान की प्रस्तावना के प्रमुख ध्येय लोकतंत्र और उसकी संप्रभुता की रक्षा के लिए, नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक मौके पर हम सभी देशभक्त नागरिकों को संकल्प लेना चाहिए!  

आज अमीना मेमोरियल पब्लिक स्कूल मंगरौर में स्वस्थ राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों को आगे बढ़ने व बच्चों के अंदर हमें राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने की जरूरत हैं जिसमें नफरत की जगह न हो!धन्यवाद देता हूं एक छोटे-से गांव व कम संसाधनों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की कोशिश करने वाले प्रबंधक आंरगजेव खां व प्रधानाचार्य संजय जायसवाल जी हैं।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |