तकनीकी से जुड़ाव ही विकास का आधार : राकेश रौशन

तकनीकी से जुड़ाव ही विकास का आधार : राकेश रौशन

चंदौली जनपद के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार बार पुरस्कृत राकेश यादव रौशन ने कहा कि समय के साथ अपने को अप टू डेट रखने वाले लोग विकास की रेस में आगे बढ़ जाते हैं.

तकनीकी से जुड़ाव ही विकास का आधार :  राकेश रौशन

  • ब्रांड एंबेसडर चंदौली राकेश यादव रौशन ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया उदघाटन
गाजीपुर। आधुनिक युग तकनीकी का युग है। आज जीवन के हर क्षेत्र में तकनीकी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ऐसे में विद्यार्थियों को अद्यतन ज्ञान और सूचना का माध्यम तकनीकों से ही होकर गुजरता है। 

आज तकनीकी से जुड़ाव ही विकास का आधार हो गया है। यह कहना है चंदौली जनपद के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार बार पुरस्कृत राकेश यादव रौशन के। उन्होंने शुक्रवार को सादात बाज़ार में डिजिटल लाइब्रेरी का मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर उदघाटन करते हुए ये बातें कहीं।

   श्री रौशन ने आगे कहा कि समय के साथ अपने को अप टू डेट रखने वाले लोग विकास की रेस में आगे बढ़ जाते हैं, जबकि तकनीकी से दूर व्यक्ति कूप मंडूप बने रहते हैं। जिस भी देश या समाज ने आज उन्नति की है, उन सभी के मूल में तकनीकी ज्ञान ही है। उन्होंने आगे कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी के खुलने से ग्रामीण विद्यार्थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें बहुत मदद मिलेगी।

   प्रबंधक कानूनगो संघ ग़ाज़ीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष लालता यादव ने कहा कि हमने सादात की इस लाइब्रेरी में प्रयागराज दिल्ली से भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।  जिससे वे देश दुनियां की जानकारियों से जुड़ सकें। अतिथियों का स्वागत निदेशक अरविंद यादव ने किया।

  इस अवसर पर युवा समाजसेवी साहब लाल यादव, गुड्डू यादव, विजय बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, मार्कण्डेय यादव, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |