कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ को शो-काज नोटिस : सीडीओ

कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ को शो-काज नोटिस : सीडीओ

 मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 

कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ को शो-काज नोटिस :  सीडीओ
  • मामला विकास खंड सदर के पड़या गांव में मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के तहत निर्माण का 
  • जिला शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में हुई सम्पन्न 
  • पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए डिजिटल उपकरणों का किया जाए उपयोग 
  •  सक्रिय नहीं रहने वाले खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सुनिश्चित
दैनिक भास्कर दूत / चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प के पैरामीटर पूर्ण नहीं है, उसे खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत पूर्ण कराने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया।

उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी ब्लॉकों में पांच-पांच विद्यालयों में लर्निंग आउटकम्स की शिक्षा संस्था के माध्यम से बच्चों को विशेष शिक्षण कार्य सिखाने के लिए चलाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का मूल्यांकन अनिवार्य रूप से किया जाए और उन्हें निपुण बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। जिन स्कूलों में निपुण लक्ष्य के सापेक्ष मूल्यांकन में प्रगति कम है, वहां के कारणों की समीक्षा कर सुधार के कदम उठाए जाएं। 

उन्होंने निपुण टेस्ट में पूछे जाने वाले सवालों की जानकारी भी विस्तार से ली। निपुण लक्ष्य में कम प्रगति वाले स्कूलों में औचक निरीक्षण करवाने और नियमित रूप से स्कूल न आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने शिक्षा विभाग के 19 पैरामीटरों के आधार पर सभी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ को शो-काज नोटिस :  सीडीओ

जिन विद्यालयों में अभी तक तकनीकी कारणों से विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उन पर तत्काल कार्यवाही कर विद्यालय परिसर में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। यह शिक्षण कार्य छात्रों की पढ़ाई के लिए आवश्यक है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जो खंड शिक्षा अधिकारी सक्रिय नहीं है उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

विकास खंड सदर के पड़या गांव में मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय योजना के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पड़या के निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर कार्यदाई संस्था यूपी (सीएलडीएफ) के अभियंता को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म ,जूते-मोजे का भुगतान हुआ था लेकिन कुछ बच्चों का किसी कारण वंश छुट गए उन सभी का भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण किया जाय। वर्ष 2023-24 में उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक भवन एवं हास्टल भवन निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार को दिया।

बच्चों का मध्याह्न भोजन बेहतर बनाने के लिए भोजन में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करें, मेनू में विविधता लाएं और पत्तेदार सब्जियां शामिल करें, भोजन स्वच्छ और सुरक्षित हो, रसोई की स्वच्छता, बर्तनों की धुलाई, और सुरक्षित पेयजल का प्रयोग हो। 

बैठक में पीडी डीआरडीए, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गण/खंड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

बसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |