किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अधिकारी करें कार्य : जिलाधिकारी

किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अधिकारी करें कार्य : जिलाधिकारी

सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग व एआर कॉपरेटिव सभी अधिकारी किसानों द्वारा प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल समस्या का निस्तारण करें। 

किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अधिकारी करें कार्य : जिलाधिकारी
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का हुआ आयोजन 
  • बरहनी क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण संबंधित शिकायत को बताया अफवाह 
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट / ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, इस दौरान विकास खण्ड बरहनी के कुछ किसानों ने बताया कि बिना किसी जानकारी या नोटिस दिए भूमि अधिग्रहण हेतु नापी कराई जा रही है जिसके विरोध में लेकर किसानों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुये किसानों को बताया कि जनपद चंदौली में किसी भी प्रकार की परियोजना आयेगी तो आधिकारिक तौर पर आपको सूचित करेंगे। 

भूमि अधिग्रहण की भ्रांतियां फैल रही है बिल्कुल निराधार है। किसान भाई कोई अफवाह में न आए। अगर ऐसा कोई जानकारी  प्राप्त होती है तो आप लोगो के सहमति बिना कोई नपाई एवं अन्य कोई कार्य प्रशासनिक नहीं होने का किसान बंधु को आश्वासन दिया। कहा सरकार और जिला प्रशासन की पूरी संवेदनाएं आप लोगों के साथ है, किसी भी प्रकार से आप लोगों का अहित नहीं होगा। किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए वर्तमान सरकार का बहुआयामी प्रयास जारी है। 

किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अधिकारी करें कार्य : जिलाधिकारी

किसान दिवस के दौरान किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें विभिन्न योजनाओं तथा वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

किसानों द्वारा धान की खेती हेतु पानी की मांग की गई तथा नहरों व माइनरों में टेल तक पर्याप्त पानी, पर्याप्त मात्रा में समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता नहीं की बात कही गई। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसान भाइयों द्वारा प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्या का शत प्रतिशत निराकरण कराते हुए अवगत कराए।

 उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के किसानों को खेती करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए,चाहे बिजली, पानी, बीज या खाद सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता बनाए रखे संबंधित अधिकारी। किसानों द्वारा अवगत कराया गया जनपद में समितियों के सचिवों की मिली भगत के कारण समय से पर्याप्त उर्वरक नहीं मिल पा रही तथा नहरों माइनरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण धान की सिंचाई में दिक्कत हो रही है।

 जिस पर जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों मौके पर जाकर समस्या को देखते हुये तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करे इसी प्रकार उर्वरक तथा सिंचाई का पानी ना पहुंचने का असली कारण को देखे संबंधित अधिकारी मौके पर जाए और निस्तारण करे।

किसानों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अधिकारी करें कार्य : जिलाधिकारी

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समाधान करें, उन समस्याओं का समुचित समाधान निकाल कर निराकरण करे तथा प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करे तथा मौके पर किसानों से वार्ता करे ताकि वास्तविक समस्याओं का पता चल सके, समस्याओं का समाधान कराते हुए अगले दिवस तक आख्या फोटो के साथ प्रस्तुत करे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी खुद आप लोगों को लेकर कर काफी संवेदनशील है लगातार आप लोगों की हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहते है।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, ऊर्जा, सिंचाई, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |