फ़िल्म स्टार राघव पांडेय इन दिनों काफी सिलेक्टेड फिल्में करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में 'प्यारो एंटरटेनमेंट' के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर बहुत ही मार्मिक, हृदयस्पर्शी भोजपुरी फिल्म 'मकान' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जिसमें वे मंदबुद्धि नवयुवक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। निर्देशक से फ़िल्म निर्माता बने 'धीरू यादव' द्वारा निर्मित की गई इस फिल्म में राघव पांडेय यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह के देवर के रोल में नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में कई ऐसे सीन राघव पांडे ने निभाया है, जिसे देखकर लोग इमोशनल काफी हो जाते हैं और खुले मन से उनके अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। राघव पांडेय ने मकान फिल्म से सभी का दिल जीत लिया है और उन्हें बधाई और देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इस फ़िल्म को लेकर पर राघव पांडेय ने फिल्म निर्माता धीरू यादव का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया है। साथ ही सभी शुभचिंतकों व चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने आगे कहा क
धीरू यादव ने गाँव देहात में जूझ रहे आम जनमानस की समस्या पर आधारित भोजपुरी फिल्म 'मकान' का निर्माण करके मिसाल कायम किया है और भोजपुरी सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया है।'
गौरतलब है कि प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एलएलपी, एबीसीडी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'मकान' के निर्माता धीरू यादव हैं। को-प्रोड्यूसर केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक अभिषेक दूबे हैं। लेखक धर्मेंद्र सिंह, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गया राज, संगीतकार रत्नेश सिंह व शिवम सिंह यादव, गीतकार लिरिक्स छोटू यादव (सुरजीत), कैलाश कमल हैं। डीओपी प्रवीण त्रिपाठी, कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर अतुल चौहान, ट्रेलर एडिटर सनी सिन्हा, एसोसिएट डायरेक्टर आलोक सिंह, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय हैं