अलीनगर पुलिस टीम व आर0पी0एफ0 के संयुक्त कार्यवाही के दौरान कुल 21.48 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
चन्दौली- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर व कृष्ण मुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी PDDU नगर के पर्यवेक्षण में अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम व आरपीएफ टीम द्वारा दिनांक 01.09.2025 को आरपीएफ द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर चेंकिंग के दौरान लोको कालोनी ग्राउण्ड चौराहे के पास से 04 शराब तस्करो को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान 1. शुभम कुमार पुत्र भागवत प्रसाद सिन्हा निवासी वार्ड नं0 04 धबौल थाना मुफस्सील जिला औरंगाबाद (बिहार) उम्र 26 वर्ष 2. राजेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी प्राणबिघा वार्ड नं0 09 थाना देव जिला औरंगाबाद (बिहार) उम्र 29 वर्ष वर्तमान पता - वार्ड नं0 04 धबौल थाना मुफस्सील जिला औरंगाबाद (बिहार) 3. श्याम सुन्दर पुत्र कवीन्द्र यादव निवासी वार्ड नं0 06 गोलापुर थाना दीपनगर जिला नालन्दा (बिहार) उम्र 32 वर्ष 4. रवि कुमार पुत्र भीम यादव निवासी वार्ड नं0 05 पिपराही थाना रफिगंज जिला औरंगाबाद (बिहार) उम्र 20 वर्ष बताये। तलाशी लेने पर उनके पास से 42 रायल स्टेग अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 375 ML, 05 इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 750 ML व 11 आफिसर च्वाईस टेट्रा पैक देशी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML कुल 21.48 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ गिरफ्तर अभियुक्त-
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध शराब को आस-पास के शराब ठेको से खरीद कर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते है जिससे हमे अच्छा मुनाफा होता है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण–
1-मु.अ.सं. 407/2025 धारा 60 आबकारी अधीनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
म0उ0नि0 अंजू यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हे0का0 नन्दलाल यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आरपीएफ टीम
स0उ0नि0 मिथिलेश कुमार, RPF मुगलसराय थाना मुगलसराय चन्दौली
का0 धर्मेन्द्र कुमार CPDS/ डीडीयू मुगलसराय चन्दौली
का0 अशोक कुमार चौरसिया CPDS/ डीडीयू मुगलसराय चन्दौलीशामिल रहे |