‘‘संकल्प’’ हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू

‘‘संकल्प’’ हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू

 मवैया ग्राम में, हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन व वन स्टाप सेन्टर के कार्मिक द्वारा प्रथम दिवस के थीम Special Awareness and Capacity Building Session on All Women & Centric Schemes and Policies पर विशेष अभियान चलाकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
‘‘संकल्प’’ हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ  वूमेन योजना के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित ‘‘संकल्प’’ हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ  वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में 10 दिवसीय (दिनांक 02.09.2025 से 12.09.2025) विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 02.09.2025 जनपद चंदौली के मवैया ग्राम में, हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन व वन स्टाप सेन्टर के कार्मिक द्वारा प्रथम दिवस के थीम Special Awareness and Capacity Building Session on All Women & Centric Schemes and Policies पर विशेष अभियान चलाकर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


‘‘संकल्प’’ हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ  वूमेन योजना के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू
 

हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ  वूमेन द्वारा महिलाओं में जागरूकता, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास में वृद्धि तथा विभागयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही सामाजिक नीतियों से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने की विस्तृत जानकारी दी गयी है। 

‘‘संकल्प’’ हब फाॅर इम्पावरमेंट ऑफ  वूमेन योजना के अन्तर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू


कार्यक्रम में  श्रीमती रागिनी सिंह डीएमसी, जेंडर स्पेशलिस्ट रंजना श्रीवास्तव , सुषमा वन स्टाफ सेंटर द्वारा अभियान के प्रमुख उद्देश्य के बारे में महिलाओं को Government of India and State Government  की सभी महिला-केंद्रित योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर ,वन स्टाफ सेंटर स्पॉन्सरशिप योजना ,बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन , घरेलू हिंसा,इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गयी ।

 ग्राम प्रधान संजय कुमार प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल शंभू नाथ, बद्रीनारायण, विजय अब्दुल्ला खान,रामाश्रय प्रसाद, हरदासराम ब्रिज, रीना त्रिपाठी  ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |