वाहन चोर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों व शराब तस्करी प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कन्दवा पुलिस द्वारा चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया |
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में वाहन चोर /वांछित अभियुक्त/वारण्टियों व शराब तस्करी प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के निर्देशन के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा अमडा तिराहा के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रिन्स चौबे उर्फ आंसू पुत्र श्रीनिवास चौबे निवासी ग्राम बहोरा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रिन्स का जामा तलासी लेने पर जेब से 800 रुपया बरामद किया गया ।
घटना करने का तरीका / पूछताछ विवरण
मु0अ0सं0 84/25 से सम्बंधित अभियुक्त प्रिन्स चौबे उर्फ आंसू पुत्र श्रीनिवास चौबे निवासी ग्राम बहोरा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष से पूछने पर बता रहे है कि साहब दिनाँक 14.09.2025 दिलदार नगर रेलवे स्टेशन के बाहर से मैने इस मोटर साइकिल को चुराया था, इस मोटर साईकिल को बिहार लेकर बेचने के लिए ले जा रहा था, आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया तथा जेब मे रखे पैसे के बारे में कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर अभियुक्त ने बताया की मेरे जेब से जो 800 रुपया आपको मिला है वो पैसा दिनाँक 17.06.25 को ग्राम रैवसा के मंदिर से हमने घंटा व बैट्ररी चोरी कि थी जिसको राहगीर को बेच दिया था उसी पैसे से पाकिट खर्च चला रहा था, उसी के बचे पैसे 800 रुपया थे। इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी गलती की बार बार माफी माँगते हुए अपना सफाई जरिये अधिवक्ता माननीय न्यायालय देना बता रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
प्रिन्स चौबे उर्फ आंसू पुत्र श्रीनिवास चौबे निवासी ग्राम बहोरा थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तारी बरामदगी का दिनाँक समय व स्थान
दिनांक 18.09.2025 को समय 21.36 बजे अमडा तिराहा
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 175/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर
मु0अ0सं0 56/2025 धारा 305 बी.एन.एस थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण
एक मोटर साईकिल यूपी 67 एफ 2012
जेब से 800 रुपया
गिरफ्तारी/बरामदगी पुलिस टीम में
1-थानाध्यक्ष प्रिंयका सिंह थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2- उ0नि0 रविकांत चौहान थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3- उ0नि0 राजेश कुमार राय थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4- उ0नि0 दिनेश कुमार मिश्रा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
5-का0 अजय कुमार थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
6-का0 अजय कुमार वर्मा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
7-का0 दिलीप कुमा रथाना कन्दवा जनपद चन्दौलीशामिल रहे |