पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने धानापुर थाने में नियुक्त 01 उपनिरीक्षक व मुख्य आरक्षी को लापरवाही व शिथिलता बरतने पर निलम्बित कर दिया है.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली
पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने थाना धानापुर पर नियुक्त 01 उपनिरीक्षक व 01 मुख्य आरक्षी को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व शिथिलता बरतने पर निलम्बित.कर दिया है.
बताया जाता है कि थाना धानापुर जनपद चन्दौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक ना०पु० अंगद सिंह द्वारा थाना धानापुर, जनपद चन्दौली थाना पर मीटिंग में समय से नहीं पहुँचे।उपरोक्त के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच के आधार पर आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपनिरीक्षक ना०पु० अंगद सिंह, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने पर निलम्बित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
.इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा विगत रात्रि थाना धानापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों के अभिलेख अपूर्ण होने के साथ-साथ रखरखाव असंतोषजनक पाये जाने के फलस्वरूप मुख्य आरक्षी विवेक यादव, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच के निर्देशन दिए गये हैं।