चंदौली पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चंदौली पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

चंदौली पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  • कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 रिवॉल्वर बरामद

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

 आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देसानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  अनंत चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 21.09.2025 को थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा जगदीश सराय के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि  मु0अ0सं0 268/25 धारा 103(1) BNS थाना चन्दौली जनपद चन्दौली से संबंधित अभियुक्त दंगला यादव पुत्र स्व0 लोकनाथ निवासी ग्राम सिरसी थाना चन्दौली जो दिनांक 18.09.25 को अपने भाई कमला यादव को गोली मारा था वह जीओ पेट्रोल पम्प के पास से जो बनौली के लिए नहर गयी है। उसी रास्ते से अपने रिश्तेदारी में जा रहा है।

 मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चंदौली पुलिस टीम बनौली जाने वाली नहर के पास पहुंची तो नहर के पटरी के किनारे पैदल जाता हुआ 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश किया तो पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नाम दंगल यादव पुत्र स्व0 लोकनाथ निवासी सिरसी थाना चन्दौली जनपद चन्दौली उम्र करीब 68 वर्ष के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्त की  जामा तलाशी ली गयी तो पैंट की बायी तरफ खुसा हुआ एक रिवाल्वर बरामद हुआ। जिसके  बैरल पर FG13503 घिर्ऱी पर FG13503, बाडी पर NPFG13503 REVOLVER 32 MK II FIELD GUN KANPUR-IN.2007 अंकित था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 268/25 धारा 103(1) BNS थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 

अभियुक्त का नाम व पता – 
दंगला यादव पुत्र स्व0 लोकनाथ निवासी ग्राम सिरसी थाना चन्दौली

बरामदगी के विवरण-

01 रिवॉल्वर 

*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*में 
1.प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना व जनपद चंदौली 
2.उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य थाना व जनपद चंदौली
3.उ0नि0 रावेन्द्र सिह चौकी प्रभारी मण्डी थाना व जनपद चंदौली
4.हे0का0 रवि शंकर प्रसाद थाना व जनपद चंदौली
5.का0 बीर बहादुर यादव थाना व जनपद चंदौली
6.का0 सत्यप्रकाश थाना व जनपद चंदौलीशामिल रहे |


सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |