प्रदेश के सभी 1,647 थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं की हर प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
- शिविर पुलिस लाइन से महिला बीट पुलिस/प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा निकाली गयी स्कूटी/बाइक रैली
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय / चंदौली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिनांक 20.09.2025 को प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति-5.0 चरण का वर्चुअल शुभारंभ किया गया साथ ही प्रदेश के सभी 1,647 थानों में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाओं की हर प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
उक्त अभियान के अन्तर्गत आज रविवार को पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में स्नेहा तिवारी क्षेत्राधिकारी सकलडीहा द्वारा शिविर पुलिस लाइन से 'मिशन शक्ति-5.0' महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु "महिला- सशक्तिकरण जागरूकता रैली" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये प्रमुख निर्देश-
1.मिशन शक्ति अभियान के तहत थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को चौपाल/ पुलिस की पाठशाला लगाकर नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जायेगा।
2.जनपद की एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल /चाय स्टाल /पान की दुकान, बीट क्षेत्र/ग्राम पंचायत/वार्ड/मोहल्लों/ स्कूल/ कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करेंगी।
4.भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, 'मिशन शक्ति' के पांचवें चरण के अंतर्गत नवरात्रि के दौरान, 22 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक, विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनसे बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
5.बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, गुड-टच, बैड-टच से परिचित होंगी बेटियां