थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान को बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनंत चन्द्रशेखऱ, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना चन्दौली के नेतृत्व में दिनाँक-23.09.2025 को थाना चन्दौली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम नेगुरा में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-273/2025 धारा-303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त सैफ पुत्र मच्छन निवासी ग्रा0 नेगुरा थाना व जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष के कब्जें से कारखाने से चोरी होने वाले सामान जिसमें एक ताबे का तार का क्वायल वजन करीब 10 kg व 02 जनरेटर का क्वायल लोहे का वजन करीब 40 kg व 110 क्वायल की पत्ती को बरामद किया कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा-317(2) की वृद्धि की गयी। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 273/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0स0 273/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना व जिला चन्दौली।
बरादमगी का विवरण-
1- एक ताबे के तार का क्वायल वजन करीब 10 kg व 02 जनरेटर का क्वायल लोहे का वजन करीब 40 kg व 110 क्वायल की पत्ती बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-
1. सैफ पुत्र मच्छन निवासी ग्रा0 नेगुरा थाना व जनपद चन्दौली उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम का विवरण- में
1.उ0नि0 तरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह चौकी प्रभारी नवही थाना व जनपद चन्दौली शामिल रहे |