गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।

गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चन्दौली संजय कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक दिनाँक-13.08.2025 को थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 264/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज- विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को मुखबिर सूचना के आधार पर चौकी मण्डी के पहले पेट्रोल पम्प के पास से 02 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
1.अरविंद जायसवाल उर्फ मोनू पुत्र स्व0 राजेश जायसवाल निवासी जन्सो की मड़ई गंजख्वाजा थाना अलीनगर जिला चन्दौली तथा  उम्र करीब 34 वर्ष
2.अमित जायसवाल उर्फ भोनू पुत्र स्व0 राजेश जायसवाल निवासी जन्सो की मड़ई गंजख्वाजा थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष
3.पुष्पा देवी पत्नि मदनलाल जायसवाल निवासी बुजुर्गा गौसपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हाल पता अरविंद कुमार जायसवाल निवासी जन्सो की मड़ई गंजख्वाजा थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष
  
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1.मु0अ0स0 264/2025 धारा 3(1) यूपी गैंग0 एक्ट थाना व जिला चन्दौली

आपराधिक इतिहास- 

1.अरविंद जायसवाल उर्फ मोनू पुत्र स्व0 राजेश जायसवाल निवासी जन्सो की मड़ई गंजख्वाजा थाना अलीनगर जिला चन्दौली तथा  उम्र करीब 34 वर्ष
1.मु0अ0सं0 178/2024 धारा 109/324(2)/352 बीएनएस 2023थाना अलिनगर जिला चन्दौली
2.मु0अ0सं0 271/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना व जिला  चन्दौली 
3.मु0अ0सं0 264/2025 धारा 3(1) यूपी गैग0 एक्ट थाना व जिला चन्दौली 

2.अमित जायसवाल उर्फ भोनू पुत्र स्व0 राजेश जायसवाल निवासी जन्सो की मड़ई गंजख्वाजा थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब 28 वर्ष
1.मु0अ0सं0 0003/2020 धारा 279/337/338 भादवि थाना अलीनगर जिला चन्दौली
2.मु0अ0सं0 178/2024 धारा 109/324(2)/352 बीएनएस 2023थाना अलिनगर जिला चन्दौली
3.मु0अ0सं0 264/2025 धारा 3(1) यूपी गैग0 एक्ट थाना व जिला चन्दौली 
4.मु0अ0सं0 0059/2019  धारा 60/62/63आ0अधि0 व 272/279/307/427 भादवि सकलडीहा जिला चन्दौली
5.मु0अ0सं0 26/2020 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना व जिला  चन्दौली 

3.पुष्पा देवी पत्नि मदनलाल जायसवाल निवासी बुजुर्गा गौसपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हाल पता अरविंद कुमार जायसवाल निवासी जन्सो की मड़ई गंजख्वाजा थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष

1.मु0अ0सं0 271/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना व जिला  चन्दौली 
2.मु0अ0सं0 264/2025 धारा 3(1) यूपी गैग0 एक्ट थाना व जिला चन्दौली 

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-में 
1.प्र0नि0 संजय कुमार  सिंह प्र0नि0 चन्दौली ।
2.उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य थाना व जिला चन्दौली ।
3.उ0नि0 श्री हरेन्द्र यादव थाना व जिला चन्दौली ।
4.उ0नि0 श्री रामसुजान यादव  थाना व जिला चन्दौली ।
5.का0 ओमप्रकाश पाण्डेय  थाना व जिला चन्दौली ।
6.म0का0 शीतला राव थाना व जिला चन्दौली शामिल रहे |

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |