जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आम जनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई.
- सबसे अधिक चकिया, मुग़लसराय, बलुआ, अलीनगर चंदौली, सकलडीहा और सैयदराजा थाने में अपराधियों पर हुई सख्ती
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था व आमजनमानस में सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चलाये गये अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर(आई.पी.एस.) अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगम्बर कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक आप0 के पर्यवेक्षण में व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के निर्देशन में लगातार अपराध में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध की जा रही है सख्त कार्यवाही । उक्त के निर्देश के क्रम में जनवरी 2025 से अब तक जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 196 व्यक्तियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई।
जनपदीय पुलिस द्वारा गुंड़ा एक्ट में 196 व्यक्तियों का थानावार विवरण-
1.चन्दौली-15
2.सैयदराजा-14
3.कन्दवा-6
4.मुगलसराय-20
5.अलीनगर-16
6.बबुरी-9
7.सकलडीहा-14
8.बलुआ-20
9.धानापुर-12
10.धीना-10
11.चकिया-36
12.शहाबगंज-4
13.इलिया-3
14.नौगढ़-7
15.चकरघट्टा-6
16.जीआरपी डीडीयू नगर-4