नव चयनित 05 कनिष्ठ लिपिक एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन को जनप्रतिनिधि- जिलाधिकारी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित

नव चयनित 05 कनिष्ठ लिपिक एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन को जनप्रतिनिधि- जिलाधिकारी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित

 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नव चयनित 05 कनिष्ठ लिपिक एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन को जनप्रतिनिधि- जिलाधिकारी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वितरित किया गया। 

नव चयनित 05 कनिष्ठ लिपिक एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन को जनप्रतिनिधि- जिलाधिकारी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित

चंदौली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायक एवं 22 एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। 

इसी क्रम में जनपद चंदौली के कलेक्ट्रेट सभागार में मा० विधायक पीडीडीयू नगर रमेश जायसवाल, मा० विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मा० राज्य सभा सांसद श्रीमती साधना सिंह के प्रतिनिधि राघव सिंह एवं जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग की गरिमामय उपस्थिति में जनपद हेतु नव चयनित 05 कनिष्ठ सहायकों एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

 इस तरह कुल 06 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की नव चयनित कनिष्ठ लिपिक एवं एक्सरे-टेक्नीशियन को नियुक्त पत्र वितरण किया गया, एवं माननीय जनप्रतिनिधियों सहित उपस्थित लोगों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण देखा गया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के नव चयनित 05 कनिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार बिंद, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार जायसवाल, नीरज शर्मा, राजीव विश्वकर्मा एवं एक एक्सरे-टेक्नीशियन आलोक कुमार जायसवाल को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।

नव चयनित 05 कनिष्ठ लिपिक एवं 01 एक्सरे-टेक्नीशियन को जनप्रतिनिधि- जिलाधिकारी की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरित

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में नवचयनित कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी तथा समर्पण भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियाँ संस्थान की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं, कहा कि नई प्रतिभाओं के जुड़ने से संस्था को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण प्राप्त होगा।
 
इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों ने भी नव चयनित कनिष्ठ सहायकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी भाव से सेवा दें। जिससे कि जनपद का विकास हो सके।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |