अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार (वी०रा०) की अध्यक्षता में ’’स्वच्छता ही सेवा-2025’’ के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की गई.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
’’स्वच्छता ही सेवा-2025’’ के कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार (वी०रा०) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छोत्सव की थीम पर मनाया जाना है। इस विशेष पखवारे में नगर पालिका,नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के साथ जनपद के सभी विभागों के कार्यालयों सफाई कार्य कराते हुवे सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन कर संपूर्ण सफाई कार्य किया जाना है। इसी क्रम में वृक्षारोपण,कचरे से कला सहित अन्य गतिविधियां शामिल होनी है।
उन्होंने बताया कि एक दिन,एक घंटा,एक साथ के तहत राष्ट्रव्यापी श्रमदान 25 सितंबर को प्रस्तावित है। विशेष स्वच्छता पखवारे की जितनी भी गतिविधियां निर्धारित है सभी अधिकारी अपनी तैयारियां पूर्ण कर ले।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा (न्यायिक), जिला विकास अधिकारी सपना अवस्थी, पी डी डी आर डी ए बी बी सिंह,उप जिलाधिकारी विजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे