पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अमन लॉज व मंगल गेस्ट हाउस मे पुलिस ने छापेमारी की.
बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में- दिनांक 11.09.2025 को श्रीमती ज्योति श्री क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को0 नगर व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम यादव मय मय थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा जनपद के होटल अमन लाज ,व मंगल गेस्ट हाऊस में देह व्यापार का धन्धा करने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 08 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्राप्त सूचना के आधार पर कि अमन लॉज निकट रोडवेज बस स्टाप मोहल्ला सिविल लाइन व मंगल टेन्ट हाउस निकट टीटू सिनेमा मोहल्ला पहलवारा में देह व्यापार का धन्धा चलता है जिस पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अमन लॉज निकट रोडवेज बस स्टाप मोहल्ला सिविल लाइन से 1. अनवर पुत्र कमालुद्दीन 2. सिराज पुत्र मोईद 3. बरकत अली पुत्र अमजद व 02 महिलाओं को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया व मंगल टेन्ट हाउस निकट टीटू सिनेमा मोहल्ला पहलवारा से देह व्यापार करने वाले 1. सहजराम पुत्र रामलाल व 02 महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 236/2025 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांंक 12.09.2025 को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। विवेचना एवम् अन्य विधिक कार्यवाही क्षेत्राधिकारी डा0 जितेन्द्र कुमार ललिया द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. अनवर पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिविल लाइन बस स्टाप थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
2. सिराज पुत्र मोईद निवासी थाना को0नगर जनपद बलरामपुर
3. बरकत अली पुत्र अमजद निवासी थाना श्रीदत्त गंज जिला बलरामपुर
4. सहजराम पुत्र रामलाल निवासी थाना को0देहात जनपद बलरामपुर
5. 04 महिलाएं