त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2026 पंचायत निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में DM चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
- इलेक्शन के काम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
- आयोग के मंशानुरूप जिम्मेदारी का निर्वहन समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2026 पंचायत निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों से विभाग से नियुक्त बीएलओ द्वारा अभी तक पुनरीक्षण का कितना कार्य किया गया, बीएलओ द्वारा बीएलओ एप पर आनलाइन पंजीकरण के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ द्वारा अभी तक कितने परिवर्धन, अपमार्जन, और संशोधन किया जा चुका है तथा नियुक्त बीएलओ की हस्ताक्षरित सूची आदि के विषय पर चर्चा की गयी एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को बेहतर प्रगति करते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव में एक वोट भी अति महत्वपूर्ण होता है। इस लिए मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए पुनरीक्षण कार्य बिल्कुल सावधानी पूर्वक करे, अगर कही किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो बेहिचक उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियुक्त सुपरवाइजर, बीएलओ की समय समय पर बैठक की जाए। प्रत्येक तहसील तथा ब्लॉक पर बीएलओ के साथ बैठक की जाए। सभी लोग अधिक से अधिक बीएलओ ऐप का प्रयोग करें ।
आगामी त्रिस्तरीय चुनावों को गम्भीरता से लेते हुये अपने दायित्वों शत प्रतिशत पालन करे। पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही छम्य नहीं की जाएगी, लापरवाही बरतने वाले के साथ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसके जिम्मेदार वो खुद होंगे।
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारीएवं एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।