प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम में शुक्रवार को मिशन शक्ति अंतर्गत शक्ति मंच की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओ, माताओं एवं ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया।
चंदौली: नियामताबाद विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय सरने प्रथम में आज शुक्रवार को मिशन शक्ति अंतर्गत शक्ति मंच की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओ माताओं एवं ग्राम वासियों ने प्रतिभाग किया।
कक्षा 1 में पढ़ने वाले बच्चों के 12 सप्ताह की गतिविधि पूर्ण हो जाने के पश्चात उनका चहक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत अभिभावकों को बच्चों की प्रगति के विषय में बताया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखकर शक्ति स्वरूपिणी मां दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध का मंचन के साथ आरंभ हुआ एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बड़ी ही प्रसन्नता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षिका नीलम तिवारी द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को स्वावलंबन एवं निर्भीक बनने की शिक्षा दी गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह द्वारा सभी बच्चों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व एवं शक्ति के विषय में समझाया गया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में मीनाक्षी वर्मा, निर्मला देवी,बबीता कुमारी, गीता देवी, सावित्री देवी, गायत्री, पूर्णिमा, रज्जन कल्लो, सोनिया तथा अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रश्मि द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। श्रीमती रीमा कुमारी द्वारा बच्चों को कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित किए गए।