राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा में मिशन शक्ति फेस-5.0 कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा में मिशन शक्ति फेस-5.0 कार्यक्रम का आयोजन

मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा थाना अलीनगर अंतर्गत मिशन शक्ति के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा में मिशन शक्ति फेस-5.0 कार्यक्रम का आयोजन

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत दिनांक 26.09.2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा थाना अलीनगर अंतर्गत मिशन शक्ति के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेवसा में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा, कानूनी अधिकार, साइबर सुरक्षा, घरेलू हिंसा से बचाव तथा महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 112 जैसी उपयोगी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञ वक्ताओं ने प्रतिभागियों को बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है, ताकि वे समाज में अपने अधिकारों के साथ सशक्त भूमिका निभा सकें।

उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल व विधायक चकिया कैलाश खरवार, चन्द्र मोहन गर्ग जिलाधिकारी चंदौली आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चंदौली के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा मौजूद रहे।


कार्यक्रम के बाद उत्कृष्ट कार्य करने 11 महिला आरक्षी सहित कुल 80 महिला कर्मियों समाज सेविकाओं को सम्मानित किया गया व साथ ही कस्तूरबा सदर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बच्चों को स्पोर्ट किट वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 10 बच्चों को लैपटॉप वितरित किया गया।