ब्लॉक और जिला स्तर पर होगी विधायक - सांसद खेल स्पर्धा

ब्लॉक और जिला स्तर पर होगी विधायक - सांसद खेल स्पर्धा

खेल विभाग एवं युवा कल्याण द्वारा विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर व सीनियर) में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का सांसद - विधायक खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा.

ब्लॉक और जिला स्तर पर होगी विधायक - सांसद खेल स्पर्धा

चंदौली। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए विधायक/सांसद खेल स्पर्धा शुरू की गई है। अब ग्राम पंयायत से जिला स्तर तक अलग-अलग विधाओं में खेल प्रतियोगिता होगी। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ उन्हें प्रदेश और देश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए मौका दिया जाएगा। 

मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर व सीनियर) में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मा० सांसाद व विधायक खेल स्पर्धाओं से जोड़ते हुये आयोजित कराया जाना है।


मा० विधायक/सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण ऑनलाईन युवा साथी पोर्टल http://yuvasathi.in पर "मा० विधायक/ सांसद खेल स्पर्धा पंजीयन" टैब पर किया जाना है। जिसमें खिलाड़ियों का विवरण अंकित करते हुये जन्म तिथि से सम्बन्धित प्रमाण एवं आधार अपलोड करते हुये पंजीकरण कराया जाना है।

खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न आयु वर्ग (सब जूनियर, जूनियर व सीनियर) में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराये जाने से पूर्व युवा साथी पोर्टल (http://vuvasathi.in) पर खिलाड़ियों को पंजीकरण कराते हुये, पंजीकरण की सूचना जिला युवा कल्याण अधिकारी, कार्यालय चन्दौली में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |