जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, मिलेगा बंपर ईनाम

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, मिलेगा बंपर ईनाम

जीवन ज्योति स्कूल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, मिलेगा बंपर ईनाम

  • जीवन ज्योति कंप्यूटर पर आज से निःशुल्क मिलेगा फॉर्म
मारुफपुर/चंदौली। क्षेत्र के मारुफपुर स्थित जीवन ज्योति स्कूल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री और राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत राकेश यादव रौशन थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी पत्रकार बेचू राम गुप्ता थे।

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातक तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 80 प्रतिशत प्रश्न उनके पाठ्यक्रम से और 20 प्रतिशत प्रश्न कंप्यूटर पर आधारित होंगे। 
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम बीस स्थान तक आने वाले।छात्र छात्राओं को। निःशुल्क ट्रिपल सी कोर्स और बीसीसी कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे। इसके साथ ही टॉप करने वाली तीन छात्र छात्राओं को साइकिल और अन्य को मोबाईल फोन, स्मार्ट वाच, घड़ी, स्कूल बैग और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 

विशिष्ट अतिथि बेचू राम गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में में कंप्यूटर की शिक्षा देना एक सराहनीय कार्य है। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष रामकुंवर सर ने अंगवस्त्र प्रदान करके किया।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |