जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को गंजख्वाजा स्थित सहायक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) का औचक निरीक्षण किया।
चंदौली: जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने मंगलवार को गंजख्वाजा स्थित सहायक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (ARTO) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था दिखी ।कार्यालय में गंदगी पाई गयी और फाइलों का रखरखाव काफी खराब मिला। इस पर डीएम ने चेतावनी दी।
एक ओर जहां कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभावपाया गया। जगह-जगह धूल और गंदगी जमी हुई थी। महत्वपूर्ण दस्तावेज और फाइलें इधर-उधर बिखरी पड़ी थीं। वहीं फाइलों का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा था।
आज आरटीओ ऑफिस कार्यालय में उपस्थिति/साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई की व्यवस्था से लेकर पत्रावली की श्रेणीवार रख-रखाव,
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) September 9, 2025
एवं सरकार की मंशानुरूप (नियमों के अनुसार) ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए।@UPGovt @InfoDeptUP @CMOfficeUP pic.twitter.com/bUaFsFDupP
डीएम ने कहा कि एआरटीओ कार्यालय में आम नागरिक प्रतिदिन आते हैं। इसलिए साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर आने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने देरी से आने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों में पारदर्शिता और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी