धानापुर विकास क्षेत्र में पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (NPD ) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पशु चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
चंदौली। जिले के धानापुर विकास क्षेत्र में पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज (NPD ) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
यह अभियान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश के निर्देश पर चलाया जा रहा है। धानापुर पशु चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज (एनपीडी) एक विषाणु जनित रोग है। यह मच्छरों और किलनी द्वारा फैलता है। इससे पशुओं को बुखार होता है। त्वचा पर गांठें पड़ जाती हैं और दूध उत्पादन कम हो जाता है।
धानापुर क्षेत्र के अमादपुर, बरौरा, खरान, पगाही, तिनमोकरम और मिश्रपुरा गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में डॉ. संदीप प्रजापति, डॉ. सच्चिदानंद, डॉ. राकेश यादव और सुरेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। भारत में इस बीमारी के लिए एक स्वदेशी टीका विकसित किया गया है, जो इस बीमारी की रोकथाम में काफी कारगर है।