पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण व जिला गंगा समिति की बैठक में दिए दिशा निर्देश

पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण व जिला गंगा समिति की बैठक में दिए दिशा निर्देश

CDO आर जगत सांई की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण व जिला गंगा समिति की बैठक में दिए दिशा निर्देश

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

बैठक के दौरान बताया गया कि लगाए गए पौधों की मॉनिटरिंग हेतु थर्ड पार्टी द्वारा जांच हेतु गठित टीम द्वारा अभी तक जांच नहीं की गई है जिस पर तत्काल जांच कर शत प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए। 

नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार के ठोस अपशिष्ट, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में न प्रवाहित किये जायें इसके लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। नदी का विकास, वनीकरण, सीवेज उपचार अवसंरचना विकास, गंगा ग्राम आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बी शिव शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ समितियों के सदस्यगण मौजूद रहे।