चंदौली में रूट डायवर्जन/ नो एंट्री प्लान

चंदौली में रूट डायवर्जन/ नो एंट्री प्लान

दशहरा, दुर्गापूजा में आम जनमानस, दर्शनार्थी पुरूष, महिला व बच्चों की भीड़ तथा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 30.9.2025 से 03.10.025 तक जनपद-चंदौली में निम्न प्रकार से रूट डायवर्ज ननो एंट्री प्लान लागू किया गया है।

चंदौली में रूट डायवर्जन/ नो एंट्री प्लान

1. चंदासी से पड़ाव, कटेसर व लंका मैदान की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री रात 02:00 बजे खोली जायेगी। 


2. कटरिया से लंका मैदान, कटेसर, पड़ाव व चंदासी की तरफ आने वाले वाहनों के लिए नो एंट्री रात 02:00 बजे खोली जाएगी।

 

3. आलमपुर व गोधना चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से डायवर्जन कर वापस हाइवे की तरफ भेजा जाएगा.