थाना इलिया क्षेत्र अन्तर्गत हुई पुलिस मुठभेंड़ में पशु तस्कर घायल , एक भागने में सफल

थाना इलिया क्षेत्र अन्तर्गत हुई पुलिस मुठभेंड़ में पशु तस्कर घायल , एक भागने में सफल

खझरा पहाड़ी के पास वाहन उपरोक्त का पीछा किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया.

थाना इलिया क्षेत्र अन्तर्गत हुई पुलिस मुठभेंड़ में पशु तस्कर घायल , एक भागने में सफल

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली 

जनपद के थाना इलिया क्षेत्र अन्तर्गत चेकिंग व रात्रि गस्त के दौरान 26 सितंबर थानाध्यक्ष इलिया को मुखबीर से सूचना मिली की एक बोलेरो पीकअप वाहन नं0- UP64BT 4656 से गोतस्कर गोवंशो को लादकर अहरौरा से बिहार की तरफ़ लेकर जा रहे है ।

 प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खझरा पहाड़ी के पास वाहन उपरोक्त का पीछा किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया । 

प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमे एक अभियुक्त जिसकी पहचान सोनू अंसारी पुत्र स्वर्गीय तस्लीम अंसारी निवासी अहरौरा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर  के रुप में हुई जिसके बाये पैर मे गोली लगी है और एक अभियुक्त जिसका नाम छोट्टू यादव जो भागने में सफल रहा। घायल अभियुक्त के कब्जें से एक तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व वाहन पर 08 राशि गोवंश बरामद किया गया, जिन्हे नजदीकी गौशाला पहुंचाया जा रहा है ।


घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु चकिया अस्पताल भेजा गया है । थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।