उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के समर्थकों ने जबरदस्त रैली निकालकर जिलाधिकारी कैंपस को गगनचुंबी तारों से भर दिया.
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के समर्थकों ने जबरदस्त रैली निकालकर जिलाधिकारी कैंपस को गगनचुंबी तारों से भर दिया . मामला सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश को लेकर की सभी शिक्षक जो कक्षा एक से लेकर 8 तक पढ़ाते हैं उनको टेट देने की अनिवार्यता हो गई है।
चाहे भले वह 50 बरस के हो गए हो, इस तरह से तुगलकी फरमान से अजीज होकर पूरे शिक्षकों ने जनपद चंदौली के कोने-कोने से आकर शर्मा गुटके पदाधिकारियो ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। तमाम किस्म के नारों से सरकार को कोसा साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को दोबारा विचार करने पर सहमति भी जताई ।
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग को ज्ञापन देते हुए जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने शासन को यह निर्देशित किया कि निसंदेह उनका शासन बहुत ही बढ़िया है लेकिन उनके सिपहसालार गलत तरीके से उनको राय दे रहे हैं। उसी का नतीजा है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह का निर्णय दिया है।
उसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक गुटके प्रचार मंत्री देवेंद्र यादव ने अपनी भड़ास निकालते हुए शिक्षकों के सामने यह भी प्रस्ताव रख दिया की आने वाले समय में शिक्षक ही नहीं इंजीनियर भी परीक्षा देंगे कैशियर भी परीक्षा देंगे सेक्रेटरी भी परीक्षा देंगे लेखपाल भी परीक्षा देंगे हो सकता है कि हर 5 साल पर जिलाधिकारी को भी एक बार फिर से आई ये एस की परीक्षा देनी पड़ेगी इसके लिए आप भी तैयार रहे।
इस तरह का निर्देश या आदेश हम लोगों को झक जोर दिया है। इस उम्र में हम पढ़ने के लिए जाएं की पढ़ाने के लिए जाएं। तमाम उपस्थित शिक्षकों ने उनके इस वक्तव्य को सराहा तथा ज्ञापन देकर शाम 4:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से सभी शिक्षक वापस हुए।