समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो भेदभाव का शिकार हो रही बालिकाओं को शिक्षा दिला कर दूसरों के बराबर ला रहे हैं !
- अपने भिक्षाटन अभियान से 300 बालिकाओं को किया शिक्षित
चंदौली : समाज में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो भेदभाव का शिकार हो रही बालिकाओं को शिक्षा दिला कर दूसरों के बराबर ला रहे हैं ! ऐसे ही लोगों में शामिल हैं जनपद के आवाजापुर निवासी समाजसेवी दुर्गेश सिंह ! पिछले कई वर्षों से जनपद के जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं ! वह बालिकाओं की सेहत और आर्थिक आत्मनिर्भरता की भी बात करते हैं !
दुर्गेश सिंह के कार्यों के लिए शिक्षा विभाग व अन्य संस्थाओं द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार का सम्मान मिल चुका है ! ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद बालिकाएं आर्थिक अभाव में पांचवी सातवीं क्लास से आगे नहीं पढ़ पाती थी !
इसके पीछे अभिभावकों का मानना था की लड़कियों को पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है ! उन्होंने इस मिथक को तोड़ने का प्रयास किया और अभिभावकों को जागरूक किया ! इसके बाद उन्होंने बालिकाओं से सीधी बात की और जाना की 200 ₹300 ट्यूशन फीस और मामूली खर्च के कारण ये बच्चिया हाई स्कूल तक की शिक्षा नहीं ले पा रही थी !
दुर्गेश सिंह ने हर साल ऐसे बच्चियों की सूची बननी शुरू की और 15 - 20 बालिकाओं को नजदीकी स्कूल में नामांकित कराया ! जनपद के कई विद्यालय में उनका नाम सुनते ही बच्चियों का नामांकन हो जाता ! क्योंकि उन्होंने वहां फीस माफ करने की व्यवस्था की है ! वे स्वयं अपने भिक्षाटन के पैसे से फीस का भुगतान करते हैं और विशेष रूप से एकल अभिभावक की बच्चों पर ध्यान केंद्रित करते हैं !