चंदौली एसपी ने की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बैठक

चंदौली एसपी ने की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बैठक

एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाईन के नवीन सभागार में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गई।

चंदौली एसपी ने की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बैठक


पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आदित्य लांग्हे,पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाईन के नवीन सभागार में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने यातायात व्यवस्था सुधारने संबंधी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि जनहित में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिए गए प्रमुख निर्देश:-

  • पड़ाव चौराहे से 50 मीटर की परिधि में किसी भी स्थिति में ऑटो या ई-रिक्शा खड़े न होने पाएँ।
  • सड़क किनारे ठेला लगाकर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाए।
  • क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई हो।
  • स्कूली बसों की नियमित चेकिंग कर सुरक्षा मानकों (फिटनेस, फायर सेफ्टी, सीट बेल्ट, स्पीड गवर्नर आदि) का पालन सुनिश्चित कराया जाए।

  • चंदौली एसपी ने की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बैठक

  • बिना हेलमेट वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने व यातायात के अन्य नियमों के उल्लंघनों पर कार्रवाई की जाए।
  • मुख्य चौराहों या महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाए जाएँ।
  • सभी मुख्य मार्गों, बाज़ारों और यातायात वाले क्षेत्रों में ड्यूटी समयबद्ध व सतर्कतापूर्वक की जाए।
  • हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग को अनिवार्य बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएँ।
विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

आमजन से जनता से शालीनता और सहयोगात्मक व्यवहार रखा जाए ताकि लोगों में यातायात नियमों का पालन करने के प्रति सकारात्मक संदेश जाए।

बैठक के दौरान अनन्त चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर, दिगम्बर कुशवाहा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, सत्यप्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |