डॉक्टर संजय निषाद ने विरोधियों का मुंह बंद किया तथा टेंडर की प्रक्रिया को हाईकोर्ट का फरमान बताने का बहुत ही बढ़िया तरीके से बताया।
चंदौली। टेंडर की प्रक्रिया को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने बड़ा प्रयास किया था निषाद समाज को अलग-अलग करने का अपने विश्वास में लेने का लेकिन तत्काल समय रहते डॉक्टर संजय निषाद ने बाढ़ राहत सामग्री बांटकर अपने समाज को विश्वास में ले ही लिया।
नादी निधुरा के बगल में मौनी बाबा के आश्रम में बाढ़ राहत शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें निषाद पार्टी के मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद का आना एवं केवल निषाद परिवार को 100 लोगों को राहत सामग्री बांटना पूरे मछुआरा समाज को खुश कर दिया।
इस प्रकार डॉक्टर संजय निषाद ने विरोधियों का मुंह बंद किया तथा टेंडर की प्रक्रिया को हाईकोर्ट का फरमान बताने का बहुत ही बढ़िया तरीके से बताया। जिसको लेकर पूरे मल्लाह समाज अपने मसीहा की जय-जयकारी करने लगा।
खुश होकर डॉक्टर संजय निषाद बाढ़ राहत पीड़ितों को खाद्य सामग्री को अपने हाथों से उठा - उठा कर वितरण करके यह साबित कर दिया कि निषाद समाज को इनको सबसे ज्यादा चिंता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपजिलाधिकारी कुंदन राजकपूर सकलडीहा ने तहसीलदार को लेकर अथक प्रयास किया।