खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर फलाहार के नमूनों का किया संग्रह

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर फलाहार के नमूनों का किया संग्रह

जनपद के चहनियां एवं सकलडीहा कस्बे में फूड चेकिंग मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर फलाहार के नमूनों का संकलन किया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर फलाहार के नमूनों का किया संग्रह

 फूड चेकिंग मोबाइल वैन के माध्यम से चलाया जागरूकता अभियान 

पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा जारी आदेश के क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कुलदीप सिंह सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी सकलडीहा के सहयोग से तथा कमल निवास त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद के चहनियां एवं सकलडीहा कस्बे में फूड चेकिंग मोबाइल वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाते हुए आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर फलाहार के नमूनों का संकलन किया।

चहनियां कस्बे में शिकायत पर मिठाई की दुकान से बर्फी का लिया नमूना 

चहनियां कस्बे में विभाग द्वारा आईजीआरएस के निस्तारण के संबंध में मिठाई की दुकान से बर्फी का एक नमूना संकलित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित किया गया।  नमूनों की रिपोर्ट आने के उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की आज की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव,  मनोज कुमार गोंड एवं रणधीर सिंह यादव पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |