एनएचआई-नगर पंचायत-पीडब्ल्यूडी एवं जल निगम के साथ जिलाधिकारी ने भ्रमण कर नगर पंचायत चंदौली का लिया जायजा, सम्बन्धित को एक सप्ताह में दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा नगर से संबंधित समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने ऊपरगामी सेतु से होकर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के तरफ जाने वाली सड़क को चौड़ी करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिकारी को दिया।
एनएचआई नेशनल हाईवे द्वारा बनाई गई नालियों में कुछ जगह क्षतिग्रस्त होने पर नालियों को चेक कर जहां चोक हो गई या चैंबर की ढक्कन टूटे पड़े हो उसको अतिशीघ्र ठीक करा ले जिलाधिकारी ने जन सुविधा को देखते हुए आवागमन सुचारू रूप से चले इसके लिए एनएचआई के अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर सभी को ठीक करने के निर्देश दिए। मठ वाली गली के पक्का नाले का निर्माण करने तथा चेंबर बनाते हुये एक सप्ताह तक जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश जल निगम को दिए।