SP Aditya Langhe द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी का माल बरामद, 0 चोर गिरफ्तार किया गया.
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट /ब्यूरो चीफ दिवाकर राय चंदौली |
एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.10.2025 को थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पचफेड़वा अण्डर पास से मु0अ0सं0-522/25 धारा-305(a) बी.एन.एस. व थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 1.सूरज पुत्र ओम प्रकाश निवासी बेचूपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली के रुप में हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल एक छोटी ज्वैलरी बैग में पीली पन्नी में रखा हुआ 02 छोटा मंगल सूत्र पीली धातु, 01 जोडी झुमका पीली धातु, 01 जोडी बड़ा झाला पीली धातु, 01 जोडी टप पीली धातु के व 01 पायल सफेद धातु व 01 माला बरंग काला व एक स्मार्ट वॉच NOISE कम्पनी एक सफेद पारद्शी डिब्बे में सील सर्वमुहर का व चिटबन्दशुदा 320 रुपये को बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताय गया कि बीते हुए कल की रात्रि को मुगलचक अलीनगर में एक घर के आलमारी में रखे हुए, उपरोक्त आभूषणो व उसी कमरे में टेबल पर रखी हुई स्मार्ट वाच, को मैने चोरी कर लिया था जिसे आज मैं चोरी चुपके बिहार जाकर बेचने के फिराक में था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1.सूरज पुत्र ओम प्रकाश निवासी बेचूपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1.मु0अ0सं0 522/2025 धारा 305(a)/317 (2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 52/2022 धारा 41/411/414 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.मु0अ0सं0 53/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.मु0अ0सं0 236/2024 धारा 380/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण-
चोरी का माल एक छोटी ज्वैलरी बैग में पीली पन्नी में रखा हुआ 02 छोटा मंगल सूत्र पीली धातु, 01 जोडी झुमका पीली धातु, 01 जोड़ी बड़ा झाला पीली धातु, 01 जोडी टप पीली धातु के व 01 पायल सफेद धातु व 01 माला बरंग काला व एक स्मार्ट वॉच NOISE कम्पनी व 320 रुपये नकद।
गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस टीम-में
1.प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी आलूमील थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.का0 प्रवेश कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 शिवशंकर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |

